'पशुपति पारस NDA का हिस्सा नहीं", जमुई सांसद अरुण भारती का बड़ा बयान, कहा- अगर उनको साथ मिलना है तो...
Tuesday, Aug 20, 2024-05:01 PM (IST)
पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता और जमुई सांसद अरुण भारती (Arun Bharti) ने राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पशुपति पारस एनडीए के हिस्सा नहीं है।
अरुण भारती ने कहा कि अगर पशुपति पारस को साथ मिलना है तो चिराग जी से जाकर बात करना पड़ेगा तभी कुछ बात बन पाएगी। इतना ही नहीं, अरुण भारती ने अपने ही सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जो छात्रों पर अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज हो रहा है वह नहीं होना चाहिए। उनकी पूरी मांगों को सुनना चाहिए। कोई परेशान होता है तभी वह सड़क पर आते हैं। इस तरह से लाठी चार्ज गलत है।
वहीं, तरारी सीट राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी पारस गुट के द्वारा मांगे जाने पर जमुई सांसद ने कहा कि हम पांच ही दल हैं एनडीए में और कोई दल है ही नहीं तो दूसरे की बात छोड़ दीजिए।