Lalu Iftar Party: लालू यादव की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए पशुपति पारस, कांग्रेस के बड़े नेता एवं मुकेश सहनी रहे नदारद

Tuesday, Mar 25, 2025-11:47 AM (IST)

Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) द्वारा सोमवार को पटना में आयोजित इफ्तार दावत (Lalu Iftar Party) में पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (Pashupati Paras) शामिल हुए पर सहयोगी दलों कांग्रेस (Congress) के स्थानीय बड़े नेता और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) नदारद रहे।

राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui) के आवास पर इस इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था। सिद्दीकी ने सहयोगी दल कांग्रेस (Congress) के स्थानीय बड़े नेताओं के नहीं पहुंचने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "रमजान का यह आखिरी अशरा है। उनके क्षेत्र में भी इफ्तार पार्टी होगी या उन्होंने भी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया होगा। मगर ऐसा नहीं है कि उनका प्रतिनिधित्व नहीं है। उनके बहुत सारे लोग आए हैं।"

वहीं, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) मुजफ्फरपुर में अपनी पार्टी द्वारा आयोजित इफ्तार दावत में सोमवार को शामिल हुए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static