Vaishali Accident: घर के बाहर खेल रहा था 2 साल का मासूम, अचानक काल बनकर आई बोलेरो; मौके पर ही मौत

Monday, Feb 17, 2025-01:23 PM (IST)

Vaishali Accident: बिहार के वैशाली (Vaishali) जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां पर एक तेज रफ्तार बोलेरो ने 2 साल के मासूम को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर (2 year old innocent child died) ही मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घर के बाहर खेल रहा था मासूम

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के के जांडाह-पटोरी मुख्य मार्ग स्थित हरगोविंदपुर गांव की है। मृतक की पहचान हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के जढुआ निवासी संजय राय के 2 वर्षीय पुत्र शिवांश के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शिवांश अपने नाना अनिल राय के घर आया हुआ था। वह घर के दरवाजे पर खेल रहा था तभी एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी आई और उसे कुचल दिया। इस हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।

चालक फरार।। Driver absconding

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। हादसे के बाद बोलेरो चालक (Driver absconding) मौके से फरार हो गया। पुलिस ड्राइवर और वाहन की तलाश में छापेमारी कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रो का बुरा हाल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static