Waqf Bill: "मुस्लिमों को गुमराह कर रहे विपक्षी दल", शाहनवाज हुसैन का आरोप, कहा- अब वक्फ की जमीन पर जो भी अवैध कब्जा होगा...
Saturday, Apr 05, 2025-04:34 PM (IST)

Bihar Politics: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) की तरह वक्फ संसोधन विधेयक (Waqf Amendment Bill) पर मुसलमानों को गुमराह करने मे लगे है।
अब वक्फ की जमीन पर जो भी अवैध कब्जा होगा, वह हटेगा- Syed Hussain
हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) ने शनिवार को समस्तीपुर स्थित अथिति गृह में भाजपा (BJP) द्वारा आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षी दलों के पास अब कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वक्फ विधेयक पर सीएए (CAA) की तरह देश भर में एक बार फिर से दुष्प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह विधेयक गरीब मुसलमानों के हित में है और इसके माध्यम से अब वक्फ की जमीन पर जो भी अवैध कब्जा होगा वह हटेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के शासनकाल में मुस्लिम भाईयों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इस सरकार का सबका-साथ, सबका विकास और सबका-विश्वास ही प्राथमिकता है।
इस विधेयक के आने के बाद NDA के वोटों मे होगा इजाफा- Syed Hussain
भाजपा (BJP) नेता शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) ने कहा कि इस विधेयक के आने के बाद बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के वोटों मे काफी इजाफा होगा क्योंकि मुस्लिम समाज के लोग भी इस बार राजग के पक्ष मे जमकर वोट करेंगे। इस अवसर पर भाजपा की जिलाध्यक्ष नीलम सहनी, भाजपा नेता रामसुमिरन सिंह एवं सुनील कुमार गुप्ता भी उपस्थित थे।