चौथी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ धाम में लाखों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक, बोल बम के जयकारे से गूंज उठा पूरा परिसर

Monday, Aug 12, 2024-12:26 PM (IST)

मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार के बाबाधाम कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में सावन की चौथी सोमवारी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान बाबा का दरबार बोल बम के जयकारे से गूंज उठा। अरघा के माध्यम से भक्तों ने जलाभिषेक किया। 

PunjabKesari

आधी रात को बोलबम के जयकारे से मंदिर परिसर गूंज उठा। कांवरिया भोलेबाबा के नाम का जयकारा लगाते हुए मंदिर पहुंचे।लगभग दो लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। रविवार रात बारह बजते ही बाबा का जलाभिषेक करने के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर में सेवा दल और पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद रही। 

PunjabKesari

श्रद्धालुओं ने बाबा का जयघोष करते हुए भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की। बेलपत्र, गंगाजल, फल-फूल, भांग आदि का शिवलिंग पर अरघा के माध्यम से अर्पण किया। पूरा क्षेत्र और मंदिर परिसर हर हर महादेव और बोल बम के जयघोष से गुंजायमान हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static