बक्सर में मंदिर के सौंदर्यीकरण समारोह में BJP नेता अश्विनी चौबे संग दिखे नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव रहे नदारद

Saturday, Jan 27, 2024-02:45 PM (IST)

बक्सर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के एक बार फिर पाला बदलने की अटकलों के बीच, जनता दल यूनाइटेड (JDU) प्रमुख ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) की मौजूदगी में शनिवार को बक्सर जिले के ब्रह्मपुर में प्रसिद्ध बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य की शुरुआत की। हालांकि, इस कार्यक्रम से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नदारद रहे। 

राजद के कोई भी नेता मौजूद नहीं रहे
बिहार के पर्यटन विभाग की ओर से शुरू की जा रही इस परियोजना के उदघाटन के अवसर पर नीतीश के पार्टी सहयोगी एवं मंत्री अशोक चौधरी भी उनके साथ रहे, लेकिन तेजस्वी सहित राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कोई भी नेता मौजूद नहीं रहे, जबकि पयर्टन विभाग तेजस्वी यादव के पास है। प्रसिद्ध बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ के सौंदर्यीकरण कार्य के उद्घाटन के तुरंत बाद मुख्यमंत्री पटना के लिए रवाना हो गए। बक्सर से सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने मीडिया से ज्यादा बातचीत नहीं की और वह भी कार्यक्रम स्थल से चले गए। जब उनसे विशेष रूप से उनकी उपस्थिति का कारण पूछा गया तो चौबे ने कहा, ‘‘जब मैंने पहली बार बक्सर से लोकसभा चुनाव लड़ा था तो मैं मुख्यमंत्री के साथ इस मंदिर में आया था। इस बार भी जब मुख्यमंत्री उद्घाटन के लिए आए तो मैं यहां आया। इस पर टिप्पणी करने के लिए कुछ भी नहीं है।'' 

PunjabKesari

बता दें कि राज्य में राजनीतिक अनिश्चितता को लेकर जारी अटकलों को शुक्रवार को उस समय और बल मिला जब नीतीश कुमार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर यहां राजभवन में आयोजित जलपान समारोह में भाग लिया, लेकिन उपमुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव शामिल नहीं हुए। राजभवन में आयोजित समारोह के दौरान मुख्यमंत्री को भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा सहित अन्य आगंतुकों से अभिवादन स्वीकार करते देखा गया। राजद की ओर से केवल राज्य के शिक्षा मंत्री आलोक मेहता समारोह में शामिल हुए थे। हालांकि, न तो मेहता और न ही राजद के किसी अन्य नेता ने तेजस्वी यादव की अनुपस्थिति पर कोई टिप्पणी की है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static