बिहार के छात्रों के मिलेगी विश्वस्तरीय शिक्षा, सीएम नीतीश कुमार ने जेवियर विश्वविद्यालय किया उद्घाटन

Saturday, Mar 29, 2025-08:08 PM (IST)

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जेवियर विश्वविद्यालय पटना का शिलापट्ट अनावरण कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सेंट जेवियर कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं से मुलाकात की।

PunjabKesari

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका अभिनंदन किया, जबकि विश्वविद्यालय प्रबंधन ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।

PunjabKesari

ज्ञातव्य है कि 36 एकड़ के हरे भरे परिसर में फैला जेवियर विश्वविद्यालय, पटना एक प्रमुख शैक्षणिक संस्थान है जो चरित्र निर्माण, शैक्षणिक उत्कृष्टता और अनुसंधान नवाचार पर ध्यान केंद्रित करते हुए विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। विश्वविद्यालय कई विषयों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रदान करता है। इसका उद्देश्य छात्रों को लगातार विकसित हो रहे वैश्विक परिदृश्य में नेतृत्व करने और उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए तैयार करना है।

PunjabKesari

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा सह मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार, जेवियर विश्वविद्यालय, पटना के कुलाधिपति फादर विमल किशोर एस०जे० सहित अन्य वरीय अधिकारी, जेवियर विश्वविद्यालय, पटना के शिक्षकगण एवं विद्यार्थीगण मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static