VIDEO: इंटरमीडिएट की रिजल्ट में लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ा, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सीएम नीतीश कुमार को दिया श्रेय

Wednesday, Mar 26, 2025-03:36 PM (IST)

Bihar Inter Result: बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस मौके पर शिक्षा मंत्री के साथ एसीएस एस.सिद्धार्थ और बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड  के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहे। बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में साइंस में प्रिया जायसवाल ने टॉप किया है। प्रिया जायसवाल ने चार सौ 84 अंक के साथ 96 दशमलव आठ फीसदी नंबर हासिल किया है। वहीं आर्ट्स में अंकिता कुमारी और शकीब शाह संयुक्त रुप से प्रथम स्थान पर रहे हैं। .वहीं कॉमर्स में रौशनी कुमारी ने चार सौ 75 अंक लाकर 94.6 फीसदी नंबर प्राप्त किया है। इस बार 12वीं की परीक्षा में 12 लाख 80 हजार दो सौ 11 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static