"किसी भी परिस्थिति में मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे नीतीश कुमार", प्रशांत किशोर का दावा- जनता अब बदलाव चाहती है...
Wednesday, Mar 12, 2025-10:26 AM (IST)

पटना: जनसुराज (Jan Suraj) के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने दावा किया है कि नवंबर के बाद किसी भी परिस्थिति में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। किशोर ने मंगलवार को कहा कि बिहार की राजनीति में बदलाव की लहर तेज हो गई है। उन्होंने कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है और जनसुराज इसी सोच को हर घर तक पहुंचाने में जुटा है।
"भाजपा अपने मुख्यमंत्री का चेहरा लाएगी"
प्रशांत किशोर ने दावा किया कि बिहार के लोग अब मजबूरी में वोट नहीं देंगे, क्योंकि अगले छह महीनों में उन्हें एक नया राजनीतिक विकल्प मिलेगा। पहले जनता जनता दल यूनाईटेड (JDU),भारतीय जनता दल (BJP) या राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के बीच उलझी रहती थी, लेकिन अब वे विकास, रोजगार और शिक्षा जैसे मुद्दों को ध्यान में रखकर निर्णय लेंगे। यदि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सत्ता में आता है, तो भाजपा अपने मुख्यमंत्री का चेहरा लाएगी। यदि राजग हारता है, तब भी नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। इसका मतलब साफ है कि बिहार की राजनीति में एक नया चेहरा ही मुख्यमंत्री बनेगा।
"नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे"
किशोर ने कहा कि अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि बदलाव का वाहक कौन बनेगा. जनता किसे अपना नेता चुनेगी। चुनाव नतीजे कुछ भी हों, लेकिन एक बात तय है कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे।