बिहार के कलाकारों को नीतीश सरकार की बड़ी सौगात, अब हर महीने म‍िलेगी 3000 रुपए पेंशन

Thursday, Jul 03, 2025-06:05 PM (IST)

CM Nitish News: बिहार सरकार ने राज्य के वरिष्ठ कलाकारों को बड़ी सौगात दी है। दरअसल, सरकार ने मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री ने गुरूवार को अपने एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी दी। 

सीएम नीतीश ने लिखा, "मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि बिहार राज्य के वरिष्ठ एवं आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों को मासिक पेंशन प्रदान किए जाने हेतु मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना को कैबिनेट से मंजूरी प्रदान कर राशि स्वीकृत कर दी गई है। राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत संरक्षित रखने में निरंतर योगदान देने वाले वरिष्ठ एवं आजीविका संकट से जूझ रहे उत्कृष्ट कलाकारों को प्रतिमाह 3 हजार रू. की पेंशन राशि प्रदान की जाएगी।" 


मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, "इससे कलाकारों का उत्साहवर्द्धन होगा और उनका मान-सम्मान बढ़ेगा। हमलोग राज्य की कला एवं संस्कृति को जीवंत रखने वाले कलाकारों के सम्मान एवं सहयोग के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static