BPSC 70th PT Exam: बापू सेंटर पर BPSC की रद्द हुई परीक्षा की नई तारीख घोषित, अब आयोग इस दिन लेगा पुनर्परीक्षा
Friday, Dec 20, 2024-11:22 AM (IST)
पटना: बिहार के सबसे बड़े परीक्षा केंद्र बापू सेंटर BPSC 70वीं पीटी की परीक्षा अनियमितताओं के चलते रद्द कर दी गई थी। लेकिन अब नई तारीख का ऐलान करते हुए बीपीएससी ने नोटिस जारी किया। जारी नोटिस के अनुसार, पुनर्परीक्षा की तिथि 4 जनवरी 2025 यानी शनिवार को निर्धारित की गई है। यह पुनर्परीक्षा केवल बापू परीक्षा परिसर अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित की गई है।
बता दें कि चार जनवरी को 12000 अभ्यर्थी फिर से परीक्षा देंगे। इस परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही प्रकाशित की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ पटना के गर्दनीबाग में दो दिन से अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का आरोप है कि सिर्फ बापू परीक्षा सेंटर की परीक्षा रद्द करने से काम नहीं चलेगा। यह पूरी परीक्षा व्यवस्था ही संदेह के घेरे में है और अब पूरे राज्य में परीक्षा को रद्द किया जाए।