Bihar: नवादा दलित बस्ती अग्निकांड में 28 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, मुफस्सिल थानाध्यक्ष लाइन हाजिर

Saturday, Sep 21, 2024-10:31 AM (IST)

नवादा: बिहार में नवादा जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कृष्णानगर दलित बस्ती में हुई आगजनी की घटना में 28 लोगों के खिलाफ जहां प्राथमिकी दर्ज की गई है वहीं, मुफस्सिल थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया गया है।

जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को बताया कि इस मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास तीन देसी कट्टा और कारतूस और खोखा बरामद किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि आगजनी की घटना में 34 लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है। प्रत्येक परिवार को एक लाख पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। पीड़ितों को पुनर्वास की व्यवस्था की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक धीमान ने बताया कि पीड़ितों की सुरक्षा के लिए पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में पाली बार पुलिस की तैनाती की गई है। इस मामले में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष नीलेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static