राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय नवादा में स्वास्थ्य उपकेंद्र का विधिवत उद्घाटन
Friday, Mar 07, 2025-09:22 PM (IST)

नवादा: बिहार सरकार के विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, नवादा में स्वास्थ्य उपकेंद्र की स्थापना की गई है। इसका विधिवत उद्घाटन नवादा सिविल सर्जन डॉ. नीता अग्रवाल और कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विनय कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से किया।
प्राचार्य ने उद्घाटन के दौरान कहा कि बिहार सरकार की पहल के तहत इंजीनियरिंग कॉलेजों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और सिविल सर्जन को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
छात्रों और स्टाफ को स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिलेगी
सिविल सर्जन डॉ. नीता अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में एक बेड, एक एग्जामिनेशन टेबल, आवश्यक दवाइयां, चिकित्सा उपकरण और दो नर्सों की तैनाती की गई है। जरूरत पड़ने पर डॉक्टर की सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
कॉलेज के छात्रावास और कर्मियों को बड़ा लाभ
कॉलेज के पीआरओ ने बताया कि संस्थान में 300 बेड का छात्रावास, 200 बेड का बालिका छात्रावास और 100 से अधिक प्रोफेसर एवं कर्मी अपने परिवार के साथ निवास करते हैं। कॉलेज में करीब 1075 छात्र नामांकित हैं। स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा से छात्रों और स्टाफ को संस्थान परिसर में ही स्वास्थ्य जांच और उपचार मिल सकेगा।
कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षक और कर्मी रहे उपस्थित
इस मौके पर कॉलेज के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी और स्टूडेंट्स उपस्थित रहे। इस पहल से छात्रों और स्टाफ को समय पर चिकित्सा सहायता मिलने की उम्मीद है।