Jharkhand: मकर संक्रांति के अवसर पर भव्य नमो पतंग उत्सव आयोजित करेंगे सांसद संजय सेठ

Sunday, Jan 14, 2024-05:37 PM (IST)

Ranchi: झारखंड में भाजपा के रांची से सांसद संजय सेठ (Sanjay Seth) आज यानी 14 जनवरी को मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के अवसर पर भव्य पतंग उत्सव (Namo Kite Utsav) का आयोजन रातू रोड स्थित ओटीसी मैदान हेहल में दिन के 11:00 करेंगे।

PunjabKesari

यह आयोजन इस बार रातू रोड स्थित ओटीसी मैदान में होगा
बता दें कि सांसद सेठ द्वारा विगत 16 सालों से यह आयोजन किया जा रहा है। 16 साल पूर्व जब पतंग उत्सव का आयोजन किया गया था तब स्वामी रामदेव बाबा के द्वारा इसकी शुरुआत की गई थी उसके बाद से लगातार सांसद संजय सेठ के नेतृत्व में यह आयोजन होता आ रहा है। मूलत यह कार्यक्रम मोराबादी में आयोजित की जाती है परंतु इस वर्ष मैदान में खादी मेला लगे होने के कारण यह आयोजन इस बार रातू रोड स्थित ओटीसी मैदान में आयोजित की गई है।

PunjabKesari

"प्रतियोगिता के उपरांत वितरण किया जाएगा चूड़ा गुड"
सांसद सेठ ने कहा कि बच्चों के बीच पतंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। साथ ही पतंग पर राम मंदिर एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चित्र वाली पतंग विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे। साथ ही विभिन्न पतंगों की प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा।

PunjabKesari

सांसद सेठ ने कहा कि प्रतियोगिता के उपरांत चूड़ा गुड का का वितरण किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static