Motihari Assembly Seat: मोतिहारी विधानसभा सीट के पिछले नतीजे II Bihar Election 2020

Sunday, Sep 27, 2020-01:02 PM (IST)

पूर्वी चंपारणः बिहार के 243 विधानसभा सीटों में से एक मोतिहारी विधानसभा सीट है। पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र पूर्वी चंपारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

बता दें कि यह सीट तो 1977 से ही अस्तित्व में है लेकिन विधानसभा की सीमाएं समय-समय पर परिवर्तित होती रही है। साल 1977 में कांग्रेस (Congress) के टिकट पर प्रभावती गुप्ता ने जनता पार्टी के रघुनाथ गुप्ता को हराया और विधायक (MLA) चुनी गईं। साल 1980 में प्रभावती गुप्ता दुबारा विधायक चुनी गईं। इसके बाद 1985, 1990 और 1995 में लगातार 3 बार सीपीआई के त्रिवेनी तिवारी विधायक (MLA) चुने गए। 2000 में आरजेडी के टिकट पर रमा देवी विधायक चुनी गईं। इसके बाद से लगातार इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का ही कब्जा है। बीजेपी (BJP) के प्रमोद कुमार फरवरी 2005, अक्टूबर 2005, 2010 और 2015 में लगातार 4 बार विधायक (MLA) चुने गए।

विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे
अब अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो साल 2015 के विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रमोद कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के बिनोद कुमार श्रीवास्तव को 18 हजार 517 वोटों से हराया और विधायक (MLA) चुने गए। प्रमोद कुमार को कुल 79 हजार 947 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे बिनोद कुमार श्रीवास्तव को कुल 61 हजार 430 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे निर्दलीय मनोज कुमार को कुल 7 हजार 619 वोट मिले थे।
PunjabKesari
विधानसभा चुनाव 2010 के नतीजे
वहीं 2010 में हुए विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) के परिणामों पर नजर डालें तो इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रमोद कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राजेश गुप्ता उर्फ को 22 हजार 170 वोटों से हराया और विधायक (MLA) चुने गए। प्रमोद कुमार को कुल 51 हजार 888 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे राजेश कुमार को कुल 27 हजार 358 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे निर्दलीय सुरेश सहनी को कुल 9 हजार 764 वोट मिले थे।
PunjabKesari
विधानसभा चुनाव 2005 के नतीजे
वहीं 2005 में हुए विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) के परिणामों पर नजर डालें तो इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रमोद कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की रमा देवी को 20 हजार 703 वोटों से हराया और विधायक (MLA) चुने गए। प्रमोद कुमार को कुल 56 हजार 119 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रही रमा देवी को कुल 35 हजार 416 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे लोजपा के सुरेश सहनी को कुल 18 हजार 393 वोट मिले थे।
PunjabKesari
पिछले 4 चुनाव परिणामों पर नजर डालें तो इस सीट पर लगातार बीजेपी (BJP) का ही कब्जा रहा है। बता दें कि इस सीट पर बीजेपी (BJP) जब जेडीयू (JDU) के साथ चुनावी मैदान में थी तब भी बीजेपी (BJP) की जीत हुई थी और जब जेडीयू (JDU) से अलग होकर चुनाव लड़ी तब भी बीजेपी (BJP) की ही जीत हुई। इस बार एक बार फिर से बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) एक साथ चुनाव लड़ रही है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि इस सीट पर NDA का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है हालांकि इस बार चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि कोरोना (Corona) और बाढ़ की वजह से जहां एक ओर लोगों का गुस्सा सरकार के प्रति देखने को मिल रहा है तो वहीं विपक्ष भी इस मुद्दे को सही से उठा रही है। अब देखना होगा कि इस बार के चुनाव (Chunav) में किस पार्टी को जनता का साथ मिलता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static