सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर मंत्री नीरज बबलू का विवादित बयान, कहा- कहीं जगह न मिले तो कब्रिस्तान में जाकर....
Thursday, Mar 27, 2025-05:35 PM (IST)

बिहार डेस्कः देश के अलग अलग हिस्सों में ईद की नमाज को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। इसी बीच बिहार सरकार के मंत्री और बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर कहीं जगह न मिले तो कब्रिस्तान में जाकर नमाज पढ़े। सड़क चलने के लिए हैं।
"सड़क पर नमाज़ पढ़ने से रोक लगे"
नीरज बबलू कुमार ने साफ शब्दों में कहा कि सड़क पर नमाज नहीं होगा, सड़कें चलने के लिए हैं, इसके लिए लोग टैक्स देते हैं। सड़क छेकने के लिए नहीं है। सड़क पर नमाज़ पढ़ने से रोक लगे। नमाज पढ़ने के लिए मदरसा है। अगर कहीं जगह न मिले तो कब्रिस्तान है, वहां जाकर पढ़िए। बीजेपी विधायक ने कहा कि कहीं भी जगराता सड़कों पर नहीं होता है। लोग मैदान में करते हैं। अपनी-अपनी जगहों पर करते हैं. सड़कों पर नहीं होता है सड़कों को कोई न छेके इसके लिए प्रशासन मुस्तैद है।
बता दें कि ईद से पहले सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर दिल्ली से लेकर यूपी तक सियासत तेज हो गई है। दिल्ली के विधायक करनैल सिंह ने कहा कि सड़क पर नमाज पढ़ने पर पूरी तरह से रोक लगनी चाहिए। वहीं, संभल में भी इस मुद्दे को लेकर प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं दी है।