Bihar को मिली बड़ी सौगात.. बिहटा में उद्योग मंत्री करेंगे 4 नई औद्योगिक इकाइयों का उद्घाटन,सैकड़ों को मिलेगी नौकरी

Monday, Mar 24, 2025-05:58 PM (IST)

पटना:बिहार के औद्योगिक विकास को एक नई गति और दिशा मिलने वाली है। राज्य के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा मंगलवार को बिहटा के औद्योगिक क्षेत्र में एक साथ चार इकाइयों का भव्य उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं से न केवल बिहार के औद्योगिक परिदृश्य को मजबूती मिलेगी बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के सैकड़ों अवसर भी सृजित होंगे। इस पहल से बिहार में औद्योगिक क्रांति को गति मिलेगी और बिहटा जल्द ही एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र के रूप में उभरेगा।

इन औद्योगिक इकाईयों से मिलेंगे रोजगार के नए अवसर

इन 4 नई इकाइयों में एक ‘डी वेगा बॉन्ड’ भी शामिल है। डीवी रंजन के स्तर से संचालित इस इकाई में कुल 3 करोड़ रुपये का अनुमानित निवेश किया गया है, जिससे 70 से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे और स्थानीय युवाओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
   
1. डी वेगा बॉन्ड : डीवी रंजन की तरफ से संचालित इस इकाई में 3 करोड़ रुपये का अनुमानित निवेश किया गया है, जिससे 70 तरह के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
 
2. एंजल्स प्राइवेट लिमिटेड : महिला उद्यमी अंजू सिंह के स्तर से स्थापित इस इकाई में 2.34 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। इससे 53 तरह के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मिलेंगे।

3. आइकॉन स्पाइरल : इस इकाई में 5 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है, जिससे 30 अप्रत्यक्ष रोजगार का सृजन होगा।

4. नमस्ते इंडिया एनआईएफ़ प्राइवेट लिमिटेड : सबसे बड़े निवेशक के रूप में 350 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित इस इकाई से 250 से अधिक रोजगार सृजित होंगे।

स्थानीय उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा

इन इकाइयों के माध्यम से बैगपैक, स्कूल बैग, अस्पताल और स्कूल यूनिफॉर्म, स्पोर्ट्स और फैशन वियर, लैपटॉप और डेस्कटॉप के उपकरण तथा डेयरी उत्पादों के निर्माण को बढ़ावा मिलेगा। इससे बिहार के उद्योग जगत को मजबूती मिलेगी। बिहटा को औद्योगिक हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static