Atri Assembly Seat: अतरी विधानसभा सीट के पिछले नतीजे II Bihar Election 2020

10/14/2020 6:25:58 PM

गयाः बिहार के 243 विधानसभा सीटों में से एक अतरी विधानसभा सीट (Atri Assembly Seat) है। गया जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र जहानाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

इस सीट पर पहली बार चुनाव 1951 में हुई था, इस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रामेश्वर प्रसाद यादव जीते। 1957 में हुए चुनाव में कांग्रेस के शिवरतन सिंह जीते। शिवरतन 1962 का चुनाव भी कांग्रेस (Congress) के टिकट पर जीते। 1967 में हुए विधानसभा चुनाव (Vidhansabha chunav) में निर्दलीय प्रत्याशी किशोरी प्रसाद चुनाव जीते। इसके बाद 1969 में हुए चुनाव में बीजेएस (BJS) से चुनाव लड़ रहे बाबूलाल सिंह चुनाव जीते। 1972 में हुए चुनाव में एनसीओ (NCO) से चुनाव लड़ रहे माहेश्वरी प्रसाद यहां से चुनाव जीते। 1977 में जनता पार्टी के मुंद्रिका सिंह चुनाव जीते।

1980 में हुए चुनाव में कांग्रेस (congress) के सुरेंद्र प्रसाद यहां से चुनाव जीते। 1985 और 1990 में कांग्रेस के रंजीत सिंह चुनाव जीते। 1995 के विधानसभा चुनाव (Vidhansabha chunav) में जनता दल (Janta Dal) के राजेंद्र प्रसाद यादव चुनाव जीते। 2000 और फरवरी 2005 के चुनाव में राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में शामिल हुए और चुनाव जीते। इसके बाद अक्टूबर 2005 में हुए चुनाव में आरजेडी (RJD) की कुंती देवी यादव चुनाव जीतीं। 2010 के चुनाव में जेडीयू (JDU) के कृष्ण नंदन यादव यहां से चुनाव जीते। 2015 में फिर से आरजेडी (RJD) की कुंती देवी यादव यहां से चुनाव जीतीं।

विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे
अब अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो 2015 में हुए विधानसभा चुनाव (Vidhansabha chunav) में आरजेडी (RJD) की कुंती देवी यहां से 60 हजार 687 वोटों के साथ पहले स्थान पर रही। दूसरे नंबर पर एलजेपी (LJP) के अरविंद कुमार सिंह रहे, जिन्हे 46 हजार 870 वोट मिले। तीसरे नंबर पर जेएपीएल (JAPL) के नंदन यादव रहे जिन्हे 9 हजार 603 वोट मिले।
PunjabKesari
विधानसभा चुनाव 2010 के नतीजे
वहीं 2010 में हुए विधानसभा चुनाव (Vidhansabha chunav) के परिणामों पर नजर डालें तो जेडीयू (JDU) के कृष्ण नंदन यादव पहले स्थान पर रहे, जिन्हे 55 हजार 633 वोट मिले। दूसरे स्थान पर आरजेडी (RJD) की कुंती देवी रही, जिन्हे 35 हजार 23 वोट मिले। तीसरे स्थान पर कांग्रेस (Congress) के अश्वनी कुमार रहे, जिन्हे 6 हजार 345 वोट मिले।
PunjabKesari
विधानसभा चुनाव 2005 के नतीजे
बात करें 2005 में हुए विधानसभा चुनाव (Vidhansabha chunav) की तो इस चुनाव में पहले नंबर पर आरजेडी (RJD) की कुंती देवी रही, जिन्हे इस चुनाव में 32 हजार 162 वोट मिले। दूसरे नंबर पर बीजेपी (BJP) के विरेंद्र सिंह रहे, विरेंद्र को कुल 29 हजार 240 वोट मिले। तीसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी (SP) के रामआश्रय सिंह रहे जिन्हे 10 हजार 530 वोट मिले।
PunjabKesari
पिछले नतीजों पर नजर डालें तो इस सीट पर किसी एक पार्टी की मजबूत पकड़ नहीं रही, इस सीट पर हमेशा बदलाव होते रहे हैं, लेकिन इस चुनाव में किस पार्टी की मजबूत पकड़ होगी यह वक्त बताएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static