मखाना बोर्ड के गठन से किसानों और उद्यमियों को होगा व्यापक लाभ : विजय कुमार सिन्हा

Thursday, Mar 27, 2025-08:42 PM (IST)

पटना:उप मुख्यमंत्री -सह - कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा मखाना बोर्ड के गठन की दिशा में हो रही प्रगति की समीक्षा की गई। इस बैठक में सचिव कृषि संजय कुमार अग्रवाल, सचिव लघु जल संसाधन संदीप कुमार पुडकलकट्टी, निदेशक उद्यान अभिषेक कुमार, बिहार कृषि विश्वविद्यालय के वरीय वैज्ञानिक, एपीडा के प्रतिनिधि ने भाग लिया।

मंत्री ने कहा कि मखाना बोर्ड के गठन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के लिए कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार से वार्ता की जाए। मखाना बोर्ड के उपाध्यक्ष पद पर बिहार राज्य के प्रतिनिधि को नामित करने हेतु आवश्यक कारवाई की जाय। मखाना बोर्ड के बजट का 50 प्रतिशत हिस्सा मखाना उत्पादन से सम्बन्धित घटकों के लिए उपयोग किया जाय।

उन्होंने कहा कि मखाना बोर्ड के गठन से हमारे अन्नदाता किसानों , उद्यमियों और छोटे व्यवसायियों को प्रोत्साहन मिलेगा। बोर्ड के गठन से मखाना की खेती को  गैर परंपरागत क्षेत्रों में तो बढ़ावा मिलेगा ही साथ मखाना उद्यम का पूरा इकोसिस्टम विकसित करने में मदद मिलेगी। 

PunjabKesari

सिन्हा ने निर्देश दिया कि मखाना आधारित फसल चक्र को प्रोत्साहित किया जाए ताकि मखाना उत्पादक किसानों की आय में बढ़ोतरी हो सके। इस बाबत किसानों को उभरते कृषि तकनीकों और मार्केटिंग पद्धति के प्रशिक्षण की व्यवस्था भी विकसित होनी चाहिए । किसानों की आय सुरक्षा के लिए मखाना को न्यूनतम समर्थन मूल्य बास्केट में शामिल करने पर भी विचार किया जाना चाहिए ।
 
उन्होंने कहा कि आज घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में गुणवत्ता एवं प्रमाणन काफी अहम हो गया है । लिहाजा हम इस दिशा में भी ठोस पहल करने जा रहे हैं । मखाना के जैविक उत्पादन के साथ ब्रांडिंग पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया ताकि प्रीमियम और अंतर्राष्ट्रीय पहचान बनाई जा सके। उन्होंने कहा कि मखाना प्रोसेसिंग उद्योग को बढ़ावा देने, आयुर्वेद के साथ जोड़ा जाय।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static