बक्सर में भीषण अग्निकांड: झोपड़ी में लगी आग, दो किशोर झुलसे, किसान का भारी नुकसान
Thursday, Mar 06, 2025-08:54 PM (IST)

बक्सर जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के खातिबा गांव में गुरुवार को भीषण अग्निकांड हुआ। एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई, जिससे दो किशोर गंभीर रूप से झुलस गए, वहीं एक किसान की लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
सोते रहे किशोर, जल उठी झोपड़ी
खातिबा गांव निवासी किसान बच्चा मुनि यादव का झोपड़ीनुमा घर था, जहां पशुधन, अनाज, बाइक और साइकिल रखी गई थी। घटना के समय उनके परिजन अंकित कुमार (15) और श्रीराज कुमार (16) झोपड़ी में सो रहे थे। अचानक लगी आग ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया।
ग्रामीणों की बहादुरी से बची जान
आग की तेज लपटें देख ग्रामीण दौड़ पड़े और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने मशक्कत कर दोनों किशोरों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक वे 50% तक झुलस चुके थे। उन्हें तत्काल बक्सर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बर्न वार्ड में उनका इलाज चल रहा है।
किसान को लाखों का नुकसान, मुआवजे की मांग
इस हादसे में किसान बच्चा मुनि यादव की गाय झुलसकर मर गई, जबकि बाइक, साइकिल, अनाज और पशुचारा भी जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
जांच में जुटी पुलिस
इटाढ़ी थानाध्यक्ष सोनू पासवान ने बताया कि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था, लेकिन अभी तक पीड़ित परिवार की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।