Jharkhand में बड़ा हादसा: कोयला खदान धंसने से 12 लोग घायल; देखें PHOTOS

Wednesday, Feb 21, 2024-12:09 PM (IST)

Ranchi: झारखंड के रांची के बुढ़मू इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां भूमिगत कोयला खदान धंस गई, जिससे जमीन में बड़ी दरारें पड़ गईं। वहीं, खदान धंसने से 12 लोग जख्मी हो गए।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक खदान के 11 नंबर के बंद मुहाने को खोलकर 17 लोग अवैध तरीके से कोयला खुदाई करने गए थे। इस दौरान अचानक खदान धंस गई, जिसमें 12 लोग जख्मी हो गए।

PunjabKesari

खदान धंसने से कोयला निकाल रहे लोग हवा के दबाव में खदान के मुहाना की ओर आ गए। मुहाना पर आने की वजह से लोग खदान के बाहर निकल गए, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। फिलहाल खदान के अंदर कोई नहीं फंसा है।

PunjabKesari

मुखिया चमरू लोहरा ने बताया कि उन्होंने कई बार सीसीएल को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है। जिस जगह पर धंसान हुआ है, वहां से पांच सौ मीटर के दायरे में पिछले वर्ष भी भू-धंसान हुआ था।

PunjabKesari

मुखिया चमरू लोहरा ने बताया कि छापर कोयलारी की बंद पड़ी भूमिगत खदान अंदर से काफी दूर तक खोखली जगह है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static