"2017 के बाद से बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी", प्रशांत किशोर बोले- इसके लिए CM नीतीश जिम्मेदार...
Friday, Mar 28, 2025-04:24 PM (IST)

Bihar Politics: जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उनके शराबबंदी कानून को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि आंकड़े साफ बताते हैं कि वर्ष 2017 के बाद से प्रदेश में विधि व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी है।
जिस तरह से बिहार में...- Prashant Kishor
किशोर (Prashant Kishor) ने शुक्रवार को कहा कि जिस तरह से बिहार में हर दिन लूट, हत्या, मारपीट के मामले देखने को मिल रहे हैं, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि अपहरण को छोड़ दें तो नीतीश सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति वैसी ही है, जैसी लालू यादव के समय थी और इसकी एक बड़ी वजह शराबबंदी है।
बिहार में सामान्य कानून व्यवस्था दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही- Prashant Kishor
जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि कानून व्यवस्था को लागू करने के लिए जो तंत्र है, उसका एक बड़ा हिस्सा कानून व्यवस्था का काम छोड़कर शराबबंदी को लागू करने, उसे छुपाने और उससे कमाई करने में लगा हुआ है। इस वजह से बिहार में सामान्य कानून व्यवस्था दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है।