Land For Job Case: लालू परिवार को बड़ी राहत.. तेजस्वी, तेजप्रताप और लालू समेत 9 लोगों को मिली जमानत

Monday, Oct 07, 2024-11:51 AM (IST)

पटनाः लैंड फॉर जॉब मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव सहित 9 आरोपियों को जमानत दे दी है। कोर्ट ने 1-1 लाख रुपए के निची मुचलके पर इन सभी को जमानत दी है। वहीं अब इस मामले में अगली सुनवाई 25 अक्टूबर को होगी। बता दें कि लालू यादव, तेजस्वी यादव , तेजप्रताप यादव, सांसद मीसा भारती सभी लोग रॉउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे थे। 

दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 11 आरोपियों के खिलाफ 2 महीने पहले 6 अगस्त को ही सप्लीमेंट्री चार्जशीट तैयार दायर की थी, जिसमें जमीन के बदले नौकरी घोटाले में लालू यादव को मास्टरमाइंड बताया गया था। वहीं अब मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि ईडी ने सभी आरोपियों को बिना गिरफ्तार किए ही आरोपपत्र दाखिल कर दिया, इसलिए अदालत सभी को एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत देती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static