"बिहार में होगी झूठ और जुमलों की बरसात", PM मोदी के दौरे पर लालू यादव ने कसा तंज,

Monday, Feb 24, 2025-11:57 AM (IST)

PM Modi Bihar Visit: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बिहार दौरा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज राज्य में झूठ और जुमलों की बरसात होगी। 

"बिहार को कुछ नहीं मिलेगा, ना ये देंगे''
लालू यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया ‘एक्स' पर पोस्ट किया, प्रधानमंत्री आज बिहार में है इसलिए आज बिहार में झूठ और जुमलो की बरसात होगी।'' राजद अध्यक्ष ने कहा, चुनावी वर्ष है इसलिए लोगों को भ्रमित करने के लिए केंद्र की देशभर की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन अब दिखावटी रूप से बिहार से होगा लेकिन बिहार को कुछ नहीं मिलेगा, ना ये देंगे।''

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज भागलपुर में कार्यक्रम होना है। इस दौरान पीएम मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी बांका, बेगुसराय, खगड़िया, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, किशनगंज, अररिया, लखीसराय, जमुई और मुंगेर जैसे कई पड़ोसी जिलों के किसानों के साथ बातचीत करने के अलावा हवाई अड्डा मैदान में एक सार्वजनिक रैली को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static