बिहार में पत्रकारों को प्राथमिकता पर दी जाएगी COVID-19 वैक्सीन: नीतीश कुमार

5/2/2021 9:18:48 PM

 

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर आज सरकार ने पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल कर कोरोना टीकाकरण करवाने का निर्णय लिया है।

बिहार सरकार की ओर से रविवार को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि सरकार ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त सभी पत्रकारों के साथ जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा सत्यापित गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना टीकाकरण के लिए फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल करने का निर्णय लिया है।

वहीं नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा कि राज्य में पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना का टीका लगाया जाएगा। कोरोना संक्रमण के दौर में पत्रकार अपनी भूमिका का बेहतर निर्वहन कर रहे हैं। वे कोरोना संक्रमण के खतरों के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static