CM हेमंत का आरोप- कोयला खनन मामले में झारखंड का केंद्र पर 1.36 लाख करोड़ बकाया

Saturday, Dec 02, 2023-02:44 PM (IST)

Palamu: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) आपकी योजना, आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम में पलामू पहुंचे। सोरेन ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि राज्य से खनन किए गए कोयले के कारण केंद्र पर झारखंड का 1.36 लाख करोड़ रुपये बकाया है। सोरेन ने कहा कि जब इस धन के बारे में पूछा जाता है, तो केंद्र इसे टालने के लिए हथकंडे अपनाता है।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘झारखंड से कोयला निकाला जाता है और इसके मद में केंद्र का 1.36 लाख करोड़ रुपये बकाया है। बकाया राशि के बारे में पूछने पर कोई न कोई बहाना बनाकर टालमटोल किया जाता है। जिन्होंने 20 साल तक राज्य पर शासन किया, उन्होंने कभी यह राशि या राज्य का अधिकार नहीं मांगा। यह पैसा झारखंड की जनता का है।''

PunjabKesari

सोरेन ने आरोप लगाया कि केंद्र ने गरीबों के लिए आवास और सूखे जैसी प्राकृतिक आपदाओं के लिए धन देना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘आज हम अपने दम पर इस राज्य का निर्माण कर रहे हैं। अपने अधिकारों के लिए लड़ना पड़ता है। कभी-कभी इसके लिए लंबे आंदोलन करने पड़ते हैं। इसके लिए हमें एकजुट होना होगा। हम अपनी इस लड़ाई को एक साथ लड़ेंगे और अपना अधिकार बरकरार रखेंगे।''

PunjabKesari

विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला तेज करते हुए सोरेन ने कहा कि यह अमीर लोगों का समूह है जो अमीरों के कल्याण के लिए काम करता है। उन्होंने कहा, ‘‘आम लोगों को बर्बाद करने के लिए रेलवे स्टेशन, बंदरगाहों और सार्वजनिक उपक्रमों को कारोबारियों को बेचा जा रहा है, जिसे हम बर्दाश्त नहीं कर सकते। हम इसका पुरजोर विरोध करते रहे हैं।''

PunjabKesari

सोरेन ने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा की राजनीति में पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के लिए कोई जगह नहीं है, क्योंकि वह उस विचारधारा का प्रतिनिधित्व करती है जो पूंजीवाद का समर्थन करती है, जहां गलाकाट प्रतिस्पर्धा है।'' उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए ग्रामीण विकास जरूरी है। सोरेन ने कहा कि पलामू में ग्रामीण सड़कों के विकास के लिए करीब एक हजार करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static