झारखंड HC ने JSSC-CGL परीक्षा परिणाम पर लगाई रोक, 22 जनवरी को मामले पर दोबारा होगी सुनवाई

Tuesday, Dec 17, 2024-01:45 PM (IST)

रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा ली गई JSSC CGL की परीक्षा की सीबीआई जांच कराने की याचिका पर आज यानी मंगलवार को सुनवाई हुई। इस सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने रिजल्ट के प्रकाशन पर रोक लगा दी है। अब मामले की अगली सुनवाई 22 जनवरी 2025 को होनी है।

बता दें कि इसे लेकर राजेश कुमार द्वारा एक जनहित याचिका दायर की गई थी। जिसपर आज कोर्ट में  चीफ जस्टीस एमएस रामाचंद्र राव और जस्टीस दीपक रोशन की बेंच ने सुनवाई की। कोर्ट ने सभी दलीलों को सुनने के बाद रिजल्ट के प्रकाशन पर रोक लगाई गई है। साथ ही अदालत ने इस पूरे मामले की जांच रिपोर्ट भी कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने इस मामले में पुलिस को एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान करने का आदेश दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static