JSSC-CGL Exam Results: जेएसएससी कार्यालय पुलिस छावनी में हुआ तब्दील, इलाके में धारा 144 लागू

Monday, Dec 16, 2024-10:54 AM (IST)

रांची: झारखंड में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा परिणाम रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों ने आज यानी सोमवार को आयोग का दफ्तर घेरने का ऐलान किया है। वहीं छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए नामकुम में धारा 144 लागू कर दी गई है। झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय के आसपास पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। हर तरफ पुलिस बल की तैनाती की गई है। छात्रों को रोकने के लिए बड़ी संख्या में नामकुम इलाके में बैरिकेडिंग भी की गई है।

BNS की धारा 163 (144 CRPC) लागू 
रांची डीसी कार्यालय के द्वारा जारी किए गए प्रेस रिलीज के अनुसार झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय नामकुम के पास अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची के द्वारा अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए भारतीय न्याय संहिता ( BNS) की धारा 163 (144 CRPC) लागू किया गया है। जिस कारण उक्त क्षेत्र में किसी भी प्रकार का विरोध-प्रदर्शन, धरना आदि करना गैरकानूनी होगा।

 JLKM ने सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन रुकवाने का दावा किया
जेएसएससी ने इस परीक्षा के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए 2,231 अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए 16 से 20 दिसंबर तक आयोग के दफ्तर में उपस्थित होने को कहा है। दूसरी तरफ छात्रों के आंदोलन की अगुवाई कर रहे जेएलकेएम (झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा) के नेता देवेंद्र नाथ महतो ने दावा किया है कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया हर हाल में रुकवाई जाएगी। 

जेएलकेएम की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि राज्य के सभी 24 जिलों के छात्र आज ही रांची पहुंच चुके हैं। विभिन्न लॉज, हॉस्टल, और रिश्तेदारों घर में रात्रि विश्राम करके सुबह नौ बजे से छात्र जेएसएससी कार्यालय को घेरेंगे। दूसरी तरफ, पुलिस को दिए गए निर्देश के मुताबिक, प्रदर्शन करने वाले छात्रों को जेएसएससी दफ्तर पहुंचने से रोका जाएगा।

बता दें कि छात्रों को विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने भी पुख्ता बंदोबस्त कर लिए है। जेएसएससी कार्यालय के आसपास डेढ़ हजार जवान तैनात किये गए हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static