Jharkhand Assembly Session: विधानसभा सत्र का तीसरा दिन हंगामेदार, सदन में अनुपूरक बजट पेश
Wednesday, Dec 11, 2024-12:41 PM (IST)
रांची: झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र का आज तीसरा दिन है। झारखंड विधानसभा में वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने 11 हजार 697 करोड़ 45 लाख का अनुपूरक बजट पेश किया। इसके अलावा आज सदन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार का अभिभाषण हुआ।
"वर्तमान सरकार छात्रों को लेकर संवेदनशील नहीं"
विशेष सत्र के तीसरे दिन मांडू से आजसू के विधायक निर्मल महतो ने विधानसभा के बाहर बैठकर धरना दिया। निर्मल महतो ने हाथ में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रद्द की जाए की तख्ती लेकर नारेबाजी की। हजारीबाग में बीते मंगलवार को हुए लाठीचार्ज को लेकर निर्मल महतो आक्रोशित है। उनका कहना है कि वर्तमान सरकार छात्रों को लेकर संवेदनशील नहीं है। जेएसएससी- सीजीएल परीक्षा रद्द की जानी चाहिए। विधायक निर्मल महतो ने आगे कहा कि जेएसएससी सीजीएल रद्द करना पड़ेगा नहीं तो झारखंड जलेगा और इसकी जिम्मेदार सरकार होगी। उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। वहीं, सदन की कार्यवाही कल यानी गुरुवार की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
कल सत्र का आखिरी दिन
बता दें कि विधानसभा का विशेष सत्र 9 दिसंबर से शुरू हुआ है, जो 12 दिसंबर तक चलेगा। पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली। दूसरे दिन स्पीकर का चुनाव हुआ। रवींद्रनाथ महतो सर्वसम्मति से दूसरी बार स्पीकर चुने गए हैं।