JDU Candidate List: जदयू ने 2 मौजूदा सांसदों के काटे टिकट, जानिए किसको कहां से मिला टिकट

3/24/2024 2:50:12 PM

JDU Candidates List: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाली जदयू (जनता दल-यूनाइटेड) ने गठबंधन के तहत अपने खाते में आईं राज्य की सभी 16 लोकसभा सीट के लिए रविवार को उम्मीदवारों की घोषणा की, जिसमें दो मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया गया है जबकि दल बदलकर आए दो नेताओं को उम्मीदवार बनाया गया है। जद(यू) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में यहां यह घोषणा की।

सीतामढ़ी से मौजूदा सांसद का टिकट काटकर विधान परिषद के अध्यक्ष देवेश चंद्र ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि सीवान सीट पर विजय लक्ष्मी कुशवाहा को टिकट मिला है, जो एक दिन पहले अपने पति रमेश सिंह कुशवाहा के साथ जद(यू) में शामिल हुई थीं। कुशवाहा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष थे। इसके अलावा इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) छोड़कर जद (यू) में शामिल हुईं लवली आनंद को शिवहर से टिकट दिया गया है।

जानिए किसको कहां से मिला टिकट?

PunjabKesari
जदयू ने कटिहार से दुलालचंद गोस्वामी को टिकट दिया है। 

PunjabKesari
भागलपुर से अजय कुमार मंडल को टिकट मिला है। 

PunjabKesari
मुंगेर से जदयू ने ललन सिंह को उम्मीदवार बनाया है। 

PunjabKesari
पार्टी ने गोपालगंज से आलोक सुमन पर भरोसा जताया है। 

PunjabKesari
नालंदा से कौशलेंद्र कुमार जदयू के उम्मीदवार होंगे।

PunjabKesari
शिवहर से जदयू ने लवली आनंद को टिकट दिया है। 

PunjabKesari
पूर्णिया से संतोष कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है।

PunjabKesari
सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर को टिकट मिला है।

PunjabKesari
पार्टी ने सीवान से विजय लक्ष्मी कुशवाहा पर भरोसा जताया है। 

PunjabKesari
वाल्मीकिनगर से सुनील कुमार को टिकट मिला है। 

PunjabKesari
सुपौल से दिलेश्वर कामत को टिकट दिया गया है। 

PunjabKesari
बांका से गिरधारी यादव जदयू के उम्मीदवार होंगे। 

PunjabKesari
जदयू ने झंझारपुर से रामप्रीत मंडल को टिकट दिया है। 

PunjabKesari
मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव को बनाया गया उम्मीदवार।  

PunjabKesari
किशनगंज से मुजाहिद आलम को मिला टिकट। 

PunjabKesari
जहानाबाद से जदयू ने चंदेश्वर प्रसाद को दिया टिकट। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static