Nitish Cabinet Expansion: जदयू विधायक रत्नेश सदा ने ली मंत्री पद की शपथ, CM नीतीश एवं तेजस्वी रहे मौजूद

Friday, Jun 16, 2023-11:48 AM (IST)

पटना Nitish Cabinet Expansion: जेडीयू विधायक रत्नेश सदा (Ratnesh Sada) नीतीश सरकार (Nitish Government) में शामिल हो गए हैं। उन्होंने शुक्रवार को मंत्रीपद की शपथ ले ली है। राजभवन में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी एवं महागठबंधन के नेता और कई मंत्री मौजूद भी रहे। 

PunjabKesari

मांझी के बेटे संतोष सुमन ने दिया था इस्तीफा
दरअसल, सोनबरसा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले रत्नेश सदा को एससी/एसटी कल्याण विभाग दिया गया है, जो पहले संतोष सुमन के पास था। गौरतलब है कि संतोष सुमन ने मंगलवार को जद(यू) पर अपनी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के विलय का "दबाव" बनाने का आरोप लगाते हुए इस विभाग के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। रत्नेश सदा को सुमन के इस्तीफे की घोषणा के तुरंत बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना बुलाया गया था और उन्हें फिलहाल पटना नहीं छोड़ने के निर्देश भी दिए थे। 

PunjabKesari

लगातार तीसरी बार विधायक बन चुके हैं रत्नेश
बता दें कि रत्नेश सदा पहली बार वर्ष 2010 में विधायक बने थे। तब से लगातार तीसरी बार रत्नेश विधायक बन चुके हैं। वे जदयू में उपाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव सह सुपौल जिला संगठन प्रभारी समेत अन्य पदों पर भी रह चुके हैं। रत्नेश मुसहर समुदाय से आते हैं। वे करीब 30 वर्षों के सार्वजनिक जीवन में अलग अलग राजनीतिक कार्य करते रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static