उपचुनाव परिणाम को लेकर नीरज कुमार ने तेजस्वी पर कसा तंज, कहा-‘शर्म'''' के मारे सदन में नजर नहीं आएंगे....

Monday, Nov 25, 2024-12:44 PM (IST)

पटना: जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर कटाक्ष करते हुए रविवार को दावा किया कि बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में राजद नेता ‘‘शर्म'' के मारे सदन में नजर नहीं आएंगे।  

‘‘राजनीति में पराजय से शर्मसार हो गए हैं तेजस्वी"
जदयू नेता ने इस आशय का सोमवार को एक वीडियो बयान जारी कर बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान तेजस्वी यादव के लोकसभा चुनाव के परिणामस्वरूप सदन से अनुपस्थित रहने और उन पर अपने चुनावी हलफनामे में अपनी आय कम बताकर ‘‘वेतन घोटाला'' करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘राजनीति में पराजय से शर्मसार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वह बिहार विधानसभा के पिछले सत्र (मानसून सत्र) में पटना में रहते हुए राजनीतिक लज्जा के चलते विधानसभा नहीं गए। आप विपक्ष के नेता हैं, कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है। सरकारी खजाने से वेतन उठाते हैं। अगर विधानसभा के प्रस्तावित सत्र (शीतकालीन सत्र) में नहीं जाइएगा तो वेतन घोटाला के साथ अब आपके नाम ‘‘कर्तव्य घोटाला'' भी जुड़ने वाला है।'' 

इस साल की शुरुआत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग ने राज्य की 40 लोकसभा सीटों में से 30 सीटें हासिल की थीं। राजद जो बिहार में इंडिया गठबंधन का सबसे बड़ा घटक है, केवल चार सीटों पर ही जीत हासिल कर सका था। बिहार विधानमंडल का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। बिहार में हाल ही में संपन्न चार विधानसभा सीटों के उपचुनावों में राजद ने अपनी दो मौजूदा सीटें खो दीं जिससे 243 सदस्यीय इस सदन में सबसे बड़ी पार्टी होने का दर्जा जिस पर यादव और उनके सहयोगियों को गर्व था, अब उससे छिन गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static