"संविधान बचाने का दावा करने वाले लालू यादव से लें इस्तीफा", जदयू का तेजस्वी यादव पर तीखा हमला

Tuesday, Nov 26, 2024-02:08 PM (IST)

पटनाः आज संविधान दिवस के मौके पर जेडीयू (JDU) ने आरजेडी (RJD) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर तीखा हमला किया है। जेडीयू प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि संविधान बचाने का दावा करने वाले तेजस्वी यादव को सबसे पहले अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से इस्तीफा लेना चाहिए।

नीरज कुमार ने आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की स्थिति पर सवाल उठाते हुए तंज कसा। नीरज कुमार ने कहा, "लालू प्रसाद यादव एक सजायाफ्ता व्यक्ति हैं। ऐसे में तेजस्वी यादव अगर संविधान बचाने की बात करते हैं, तो उन्हें खुद संविधान का सम्मान करते हुए सजायाफ्ता व्यक्ति से पार्टी का नेतृत्व छोड़ने को कहना चाहिए।"

जेडीयू प्रवक्ता ने यह बयान तेजस्वी यादव और आरजेडी के संविधान बचाने के दावों पर सवाल खड़े करते हुए दिया। इस टिप्पणी से राज्य की राजनीति में संविधान दिवस पर नई बहस छिड़ गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static