Lok Sabha Election 2024: जदयू ने बिहार की 17 सीटों पर फिर की दावेदारी, जानें मंत्री अशोक चौधरी ने क्या कहा?
Saturday, Jan 13, 2024-10:12 AM (IST)

पटना: जनता दल यूनाइटड (JDU) ने इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए बिहार की 17 सीटों पर अपना दावा दोहराया और उम्मीद जताई कि विपक्षी गठबंधन इंडिया के घटक दलों के बीच बातचीत के दौरान सीट बंटवारे (Seat Sharing) का मुद्दा सुलझ जाएगा।
"बिहार में 17 सीटों पर जदयू का वास्तविक दावा"
जदयू के वरिष्ठ नेता और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Chaudary) ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी का बिहार में 17 सीटों पर वास्तविक दावा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में जदयू ने 17 सीटों पर चुनाव लड़ा और 16 सीटों पर विजयी हुई थी। हालांकि किशनगंज सीट मामूली अंतर से हार गई थी।
अशोक चौधरी ने सीट बंटवारे को लेकर इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) के घटकों के बीच कथित तनाव से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इंडिया के घटकों के बीच बातचीत के दौरान इस मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने सीट बंटवारे पर बातचीत को अंतिम रूप देने में देरी होने को स्वीकार किया लेकिन यह भी कहा कि बातचीत बिल्कुल भी उस स्तर पर नहीं पहुंची है, जहां चीजें पटरी से उतर जाएं।
यह भी पढ़ें- Bihar News: शीतलहर का कहर, आठवीं कक्षा तक के शिक्षण संस्थान 16 जनवरी तक बंद
"हर कोई अयोध्या जाने के लिए स्वतंत्र है"
जदयू नेता ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह एक महत्वपूर्ण आयोजन है लेकिन यह लोगों की आंतरिक आस्था से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि हिंदू धर्म और भगवान राम में गहरी आस्था रखने वाले सभी लोगों को 22 जनवरी को ही अभिषेक की तारीख पर अयोध्या जाने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि हर कोई अपनी सुविधानुसार वहां जाने के लिए स्वतंत्र है।