राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों में आई.आई.टी. रुड़की द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
Tuesday, Mar 04, 2025-09:47 PM (IST)

पटना: विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग एवं आइ हब दिव्य संपर्क, आई.आई.टी. रुड़की के बीच हुए एम.ओ.यू. के तहत राज्य के आठ राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों में 30 घंटे का प्रशिक्षण सत्र आरंभ किया गया है। इस मॉड्यूल में 10 घंटे का अतिरिक्त प्रशिक्षण ऑनलाइन मोड में प्रस्तावित है। इस पहल से कुल 4000 छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा।
दो वर्षों में 8000 छात्र और 300 शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण
पिछले दो वर्षों में इमर्जिंग टेक्नोलॉजी से जुड़े विभिन्न विषयों पर 8000 छात्र-छात्राओं एवं 300 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
आई.ओ.टी., 5G और ए.आई. आधारित लैब स्थापित
आइ हब द्वारा 16 राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों में आई.ओ.टी., 5G और ए.आई. जैसी आधुनिक तकनीकों पर आधारित लैब स्थापित की गई हैं।
तकनीकी शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में अहम पहल
छात्रों एवं शिक्षकों को आधुनिक और तकनीकी शिक्षा से सशक्त करने के लिए विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग एवं आइ हब दिव्य संपर्क, आई.आई.टी. रुड़की का यह प्रयास सराहनीय है।