Durga Puja 2024: पटना में रुद्राक्ष, बिंदी, अनाज, रूई से बनीं मां दुर्गा की प्रतिमाएं, देखें तस्वीरें

Wednesday, Oct 09, 2024-05:39 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार की राजधानी पटना में मां दुर्गा की पूजा धूमधाम से हो रही है। जगह-जगह पूजा पंडालों में मां की प्रतिमा बनाई गई है। वहीं, मां की प्रतिमा को अलग-अलग चीजों से बनाने वाले मूर्तिकार जितेंद्र ने इस बार कई तरह की प्रतिमाएं बनाई हैं। उन्होंने इस बार रुद्राक्ष, बिंदी, मिक्स अनाज, पंच फोरन, रुई-बाती और क्रिस्टल मोती जैसे उपयोगी सामानों से मूर्तियां बनाई हैं।

PunjabKesari

मूर्तिकार जितेंद्र ने कहा कि हर साल वह इसी तरह की मूर्तियों को बनाते हैं। इस तरह की मूर्ति काफी पसंद की जाती है। उन्होंने कहा कि इस बार बिंदी की मूर्ति बनाने में 50 हजार से अधिक बिंदी का इस्तेमाल किया गया है और रुद्राक्ष की मूर्ति बनाने में भी 50 हजार से अधिक रुद्राक्ष लगे हैं। जितेंद्र ने यह भी बताया कि इस तरह की मूर्तियां इको फ्रेंडली होती है और विसर्जन के समय पानी को भी प्रदूषित नहीं करती है।

PunjabKesari

बता दें कि ये सभी प्रतिमाएं पटना के विभिन्न पंडालों में स्थापित की जाएंगी। जितेंद्र का कहना है कि वे पिछले बारह सालों से इस तरह की प्रतिमाएं हर साल तैयार करते हैं और शहर के विभिन्न क्लब में देते हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static