Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पर पटना के शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़, लोगों में भारी उत्साह

3/8/2024 12:12:17 PM

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): महाशिवरात्रि को लेकर पटना के अलग-अलग शिव मंदिरों में सुबह से भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही हैं। सुबह से ही भक्त भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती की पूजा अर्चना करने के लिए शिवालयों में पहुंच रहे हैं।

PunjabKesari

वहीं, पटना के बोरिंग रोड स्थित शिव मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ हैं। खास तौर पर महिलाएं काफी उत्साहित हैं। बेलपत्र, दूध, शहद, फूल भोलेनाथ पर चढ़ाया जा रहा है। लोगों का कहना हैं कि आज के दिन के लिए काफी उत्साहित हैं। आज के दिन का इंतजार रहता है और शिव बारात भी आज निकलता है तो उसके लिए भी इंतजार रहता है।

PunjabKesari

बता दें कि महाशिवरात्रि फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है। महाशिवरात्रि को लेकर भगवान शिव से जुड़ी कई मान्यताएं भी प्रचलित हैं। ऐसा माना जाता है कि इस विशेष दिन में ही मध्यरात्रि को भगवान शंकर का अवतरण हुआ था। यह भी मान्यता है कि इसी दिन माता पार्वती और भगवान शिव शादी के बंधन में बंधे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News

static