पटना में बड़ा सड़क हादसा: बाइक सवार दंपती की तड़प-तड़पकर कर मौत, तमाशबीन बन वीडियो बनाते रहे लोग
Saturday, Mar 08, 2025-12:40 PM (IST)

Patna Road Accident: राजधानी पटना में शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया, जहां एक तेज रफ्तार सफारी (Safari) ने बाइक (Bike) और ऑटो (Auto) को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में दंपति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
वीडियो बनाते रहे लोग
जानकारी के अनुसार, राजधानी पटना के हवाईअड्डा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है जगदेव पथ पर सफारी गाड़ी ने ऑटो- बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गए। वहीं घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन लोग तमाशबीन बनकर वीडियो बनाते रहे। किसी ने भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने का प्रयास नहीं किया।
पप्पू यादव ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौक पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि, सफारी गाड़ी का ड्राइवर नशे में धुत्त था और लापरवाही से गाड़ी चला रहा था, जिस वजह से यह हादसा हो गया। मृतकों की पहचान मुरलीचक निवासी अशोक कुमार (55) और उनकी पत्नी पुष्पा देवी (50) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने घर जा रहे थे। वहीं उन्होंने हादसा हुआ देख तत्काल अपना काफिला रोका और घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल भिजवाया।