बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा: स्कूल वैन को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, 18 बच्चे घायल, 3 की हालत गंभीर

Thursday, Sep 05, 2024-12:26 PM (IST)

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में गुरुवार को एक स्कूली वैन और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में करीब डेढ़ दर्जन बच्चे घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल बच्चों को वैन से बाहर निकलवाकर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है।

18 बच्चे घायल
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के एनएच-31 फोरलेन पर देवना के समीप की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह तिलरथ स्थित एक निजी विद्यालय का पिकअप वाहन पपरौर से बच्चों को लेकर चला था। इसी दौरान फोरलेन पर पहुंचते ही देवना के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने स्कूल वैन को टक्कर मार दी, जिससे स्कूल वाहन डिवाइडर पर जाकर फंस गया और सभी बच्चे नीचे गिर गए। इस हादसे में आरूषी कुमारी, कुंज बिहारी, अनुभव कुमार, निकिता कुमारी, दिलखुश कुमार, सोनम कुमारी, सुमित कुमार, आर्यन कुमार, साधना कुमारी, रोशनी कुमारी, सोनाली कुमारी, अंकुश कुमार, प्रीतम कुमार, अनुदीप कुमार एवं पीयूष कुमार सहित 18 बच्चे घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

ट्रक चालक गिरफ्तार
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल बच्चों को वैन से बाहर निकलवाकर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। इसमें तीन बच्चें की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, जबकि शेष बच्चों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। वहीं, हादसे के बाद ट्रक चालक को ट्रक के साथ मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static