हेमंत सोरेन ने राजभवन में राज्यपाल संतोष गंगवार को सौंपा इस्तीफा, सरकार बनाने का दावा किया पेश
Sunday, Nov 24, 2024-05:27 PM (IST)
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज यानी रविवार को राजभवन में राज्यपाल संतोष गंगवार को इस्तीफा सौंप दिया है। इसके बाद हेमंत सोरेन ने राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया है।
राजभवन में दावा पेश करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजभवन के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने वर्तमान सरकार का इस्तीफा राजभवन में राज्यपाल को सौंप दिया। उन्होंने कहा कि मैंने राज्यपाल के समक्ष कार्यकारी मुख्यमंत्री के तौर पर दायित्व संभालने की जिम्मेदारी सौंपी। हेमंत सोरेन ने बताया कि वह 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
बताया जा रहा है कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को रांची में हो सकता है। इससे पहले रांची में सीएम हाउस में इंडिया ब्लॉक की बैठक हुई, जिसमें हेमंत को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया। झारखंड राज्य के गठन के बाद यह पहला मौका होगा जब कोई सरकार लगातार दूसरी बार रिपीट होगी। बता दें कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झामुमो ने 34 सीटें जीती हैं, जबकि उसके सहयोगियों कांग्रेस ने 16, राजद ने 4 और सीपीआई एमएल ने 2 सीटें जीतीं।