Hemant Soren and Shatrughan Sinha Meeting: CM हेमंत से अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Saturday, Mar 08, 2025-11:51 AM (IST)

Hemant Soren and Shatrughan Sinha Meeting: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में लोकसभा सांसद और भारतीय अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ शत्रुघ्न सिन्हा की यह मुलाकात शिष्टाचार बताई जा रही है। 

PunjabKesari

इन मुद्दों पर हुई चर्चा

इस मुलाकात के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने मुख्यमंत्री के साथ राज्य में फिल्मों के निर्माण और शूटिंग की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने झारखंड को एक बेहतर फिल्म निर्माण स्थल के रूप में प्रस्तुत करने की आवश्यकता पर बल दिया। दोनों ने इस क्षेत्र में निवेश बढ़ाने और इसे फिल्म उद्योग के लिए आकर्षक बनाने के उपायों पर चर्चा की।

इसके अतिरिक्त, अभिनेता ने राज्य के स्थानीय कलाकारों को एक सशक्त मंच देने की आवश्यकता पर भी विचार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस दिशा में राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों का उल्लेख किया और इस क्षेत्र में और सुधार लाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। वहीं, शत्रुघ्न सिन्हा के साथ लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सह पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू भी मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static