"ये जो माय-बाप का समीकरण बना रहे हैं, इसे ध्वस्त करना होगा", गिरिराज सिंह का विपक्ष पर हमला
Saturday, Jul 06, 2024-11:19 AM (IST)
 
            
            पटना: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पटना के एसकेएम हॉल में शुक्रवार को अभिनंदन समारोह मनाया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि ये जो माय-बाप का समीकरण बना रहे हैं, इसे ध्वस्त करना होगा।
गिरिराज सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बिहार की 9 सीट हम नहीं ले पाए, इस बात का हमें गम है। ये माय-बाप का समीकरण बना रहे हैं, इसे ध्वस्त करना होगा। चुनाव में दो तत्व हमारा विरोध कर रहा था, एक जो धर्म परिवर्तन करता है, दूसरा जो भारत में गजवा ए हिन्द लाना चाहता है, ऐसे तत्व को रोकना होगा। उन्होंने कहा कि  अगले विधानसभा चुनाव में जीतन राम मांझी के हाथों अराजकता का वध होगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं गांव-गांव और जिलों में जाकर आपके खिलाफ हो रही साजिश का पर्दाफाश करूंगा। अगर हमने ऐसा नहीं किया तो हमारी बहनों को झांसी की रानी और हमारे भाइयों को महाराणा प्रताप बनना पड़ेगा।


 
                     
                             
                             
                            