Ghatshila By-Election: घाटशिला विधानसभा सीट पर Voting खत्म, 14 नवंबर को होगा 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

Tuesday, Nov 11, 2025-05:17 PM (IST)

Ghatshila By-Election: घाटशिला विधानसभा सीट पर मतदान खत्म हो चुका है। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ था शाम 5 बजे खत्म हुआ। मतगणना 14 नवंबर यानी शुक्रवार को की जाएगी। वहीं, 13 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है।

LIVE UPDATES:-

  • घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए चल रहे मतदान के बीच झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन ने क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा किया। उन्होंने कशीदा पंचायत के बूथ संख्या 81, 82, 83 और 84 पर जाकर मतदाताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में घरों से निकलकर मतदान करें ताकि मतदान प्रतिशत बढ़े और लोकतंत्र मजबूत बने। सोमेश सोरेन ने कहा, “यह चुनाव जनता की आवाज को बुलंद करने का अवसर है। हर वोट महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।” मतदान केंद्रों पर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। महिलाएं, युवा और बुजुर्ग सुबह से ही मतदान केंद्रों पर कतार में नजर आए।
     
  • घाटशिला विधानसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 69.07 फीसदी मतदान हुआ है।
     
  • घाटशिला उपचुनाव के दौरान मतदान के नियम उल्लंघन (गोपनीयता भंग) करने के एक मामले में फ्लाइंग स्क्वायड टीम (FST) ने दो लोगों के खिलाफ घाटशिला थाना में एफआईआर दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार, वोटिंग के दौरान मतदान कक्ष के अंदर EVM मशीन में वोट डालने की एक तस्वीर को दो लोगों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया था। जिसके बाद फ्लाइंग स्क्वायड टीम हरकत में आई और दोनों अकाउंट को खंगालते हुए संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दिया गया है।

    PunjabKesari
     
  • बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता व्हीलचेयर की मदद से मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं।

    Ghatsila News - घाटशिला उपचुनाव 2025ःVoting Update: सुबह 9 बजे तक 17.33%  मतदाताओं ने किया मतदान, शांतिपूर्ण मतदान जारी - 22Scope News
     
  • दोपहर का समय हो गया है इसी के साथ ही मतदाताओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

    Ghatsila News - घाटशिला उपचुनाव 2025: महुलिया में सुबह-सुबह वोटरों की  आवाजाही, विकास बना मुख्य मुद्दा,14 नवंबर को आएगा नतीजा - 22Scope News
     
  • पूर्वी सिंहभूम के जिला परिषद लक्खी मार्डी और झामुमो पूर्वी सिंहभूम जिला के प्रमुख बाघराय मार्डी ने अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया दोनों के चेहरे पर उत्साह साफ दिख रहा था।
     
  • घाटशिला के बूथ संख्या-1 नरसिंहपुर मध्य विद्यालय में ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी आने के कारण मतदान आधे घंटे देर से शुरू हो सका। 
     
  • दोपहर 1 बजे तक 54.08 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। शाम 5 बजे तक वोटिंग प्रक्रिया चलेगी।
     
  • घाटशिला विधानसभा को लेकर वोटिंग जारी है। सुबह 11 बजे तक 34.32 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई।
  • घाटशिला प्रखंड के पांचपांडव स्थित दयाराम स्कूल और बड़ाजुड़ी के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बूथ पर मतदान को लेकर उत्साह का माहौल है। महिला, पुरुष और युवा मतदाता सुबह से ही लंबी कतारों में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते दिख रहे हैं। वहीं बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता व्हीलचेयर की मदद से मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। 
     
  • घाटशिला उपचुनाव के लिए जारी मतदान के बीच बीजेपी झारखंड ने झामुमो पर पुलिस प्रशासन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि पुलिस बल के द्वारा कई बूथों पर बोगस वोटिंग के जरिये चुनाव को प्रभावति करने का प्रयास हो रहा है। उन्होंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है। इस पूरे मामले पर पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अदित्य साहू ने कहा कि चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लेकर निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करें।
     
  • सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान में सुबह 9 बजे तक कुल 17.33% मतदान दर्ज किया गया है। 
     
  • घाटशिला विधानसभा के बड़ाखुर्शी में बूथ संख्या- 10 पर लोगों की लंबी कतार लगी है। लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
     
  • मतदाता स्वेटर पहनकर और शॉल ओढ़कर वोट डालने बूथ पहुंच रहे हैं

    Ghatshila By-Election 2025: घाटशिला में मतदाताओं का उत्साह चरम पर, दोपहर एक  बजे तक 54.08 प्रतिशत मतदान - ghatshila byelection 2025 voter turnout and  updates
     
  • सुबह के समय ठंडक भरे मौसम के बावजूद मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का पहुंचना जारी है। विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में भी मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लोगों की लंबी कतारें नजर आ रही हैं। 

    PunjabKesari
     
  • बूढ़े हो या दिव्यांग लोग सुबह से मतदान के लिए घर से निकल पड़े हैं। सभी मतदान केंद्रों में प्रतिनियुक्त वालंटियर दिव्यांग मतदाताओं को सुगमतापूर्वक मतदान में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। कई लोग व्हील चेयर पर मतदान केंद्र पहुंचे हैं।

    PunjabKesari
     
  • PunjabKesari
     
  • भाजपा नेता चंपई सोरेन ने झामुमो पर पैसे बांटने आरोप लगाया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा कि घाटशिला उपचुनाव में हार के डर से बौखलाई झामुमो आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रही हैं। नियम के अनुसार 48 घंटे पहले बाहरी लोगों को वहां से निकल जाना था, लेकिन कई बाहरी मंत्री-विधायक घाटशिला के विभिन्न गांवों में खुलेआम पैसे बांट रहे हैं। इस संबंध में एसडीओ, उपायुक्त समेत चुनाव आयोग को सूचना दी गई है। निश्चित हार सामने देख कर, ऐसा अनैतिक आचरण कर रहे ये लोग (झामुमो के लोग) जनमत की ताकत को खरीदने का प्रयास कर रहे हैं।
     
  • गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने घाटशिला के मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने मंगलवार सुबह अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि आज घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के मतदान का दिन है। सभी घाटशिला विधानसभा की जनता से निवेदन है कि अपने परिवार, अपने पड़ोस, अपने गांव, हर जगह लोगों को जागरूक करें और मतदान केंद्र तक लेकर जा। आज घाटशिला अपनी आवाज दर्ज करेगा। झामुमो परिवार के हर समर्पित साथी से आग्रह है कि बूथ पर शांति, सम्मान और सतर्कता के साथ डटे रहें। हमारी जिम्मेदारी सिर्फ जीत की नहीं, लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखने की भी है। मतदान प्रक्रिया में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का हार्दिक अभिनंदन। हमारा एक-एक वोट घाटशिला के आने वाले कल की दिशा तय करेगा।


PunjabKesari

  • बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गयी है।
     
  • कई मतदान केंद्रों पर सुबह से मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है। वोटिंग को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।


13 उम्मीदवारों की सूची
बाबूलाल सोरेन (भाजपा), सोमेश चंद्र सोरेन (झामुमो), रामदास मुर्मू (जेएलकेएम), पार्वती हांसदा (पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया-डेमोक्रेटिक), पंचानन सोरेन (भारत आदिवासी पार्टी), परमेश्वर टुडू, श्रीलाल किस्कू, मानस राम हांसदा, नारायण सिंह, विकास हेम्ब्रम, बसंत कुमार टोपनो, मनोज कुमार सिंह, और रामकृष्ण कांती महली।

PunjabKesari

महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक
चुनाव आयोग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस निर्वाचन क्षेत्र में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से लगभग पांच प्रतिशत अधिक थी। 2,56,252 मतदाताओं में से 1,31,180 महिलाएं और 1,25,078 पुरुष मतदाता थे। लगभग 300 बूथों पर मतदान कराए गए। वहीं, वैसे तो 13 प्रत्याशियों ने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव लड़ा, लेकिन मुख्य मुकाबला फिलहाल सत्तारूढ़ झामुमो के सोमेश चंद्र सोरेन और भाजपा के बाबूलाल सोरेन के बीच बताया जा रहा है। एक तरफ झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन अपने दिवंगत पिता रामदास सोरेन की विरासत पर भरोसा जता रहे है तो दूसरी ओर, भाजपा नेता चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन मोदी सरकार की योजनाओं के दम पर मैदान में उतरे हैं, लेकिन झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के प्रत्याशी रामदास मुर्मू ने मैदान में उतरकर इस बार मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है।

बता दें कि झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के आकस्मिक निधन से खाली हुई इस सीट पर अब उनके बेटे सोमेश चंद्र सोरेन मैदान में हैं और भाजपा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन ताल ठोक रहे हैं। दोनों ही संताल समाज से आते हैं। ज्ञात हो कि दिवगंत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन एक साल से ज्यादा समय से किडनी संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। उनका 15 अगस्त को एक अस्पताल में निधन हो गया था। इसी के कारण घाटशिला सीट पर उपचुनाव कराने की आवश्यकता पड़ी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static