Ram Mandir: गिरिराज सिंह की CM नीतीश से मांग- बिहार में भी घोषित की जानी चाहिए पूरे दिन की छुट्टी
Sunday, Jan 21, 2024-11:54 AM (IST)

पटना: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "यह धर्म के पुनर्जागरण का समय है। केंद्र सरकार ने आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है। मैं सीएम नीतीश कुमार से कहना चाहूंगा कि बिहार भी एक हिंदू बहुल राज्य है और हिंदुओं की भावनाओं को देखते हुए बिहार में पूरे दिन की छुट्टी घोषित की जानी चाहिए। इसके अलावा शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।
गिरिराज सिंह ने कहा कांग्रेस को हमेशा से समस्या रही है राम मंदिर के साथ। उनके पास मंदिर के पुनर्निर्माण के दो मौके थे, एक बार 1947 में और दूसरा, जब 1992 में बाबरी मस्जिद के विध्वंस के बाद कल्याण सिंह को निलंबित कर दिया गया, तो उन्होंने तुरंत घोषणा करते हुए कहा कि वे मस्जिद का पुनर्निर्माण करेंगे... बीजेपी ने लड़ाई लड़ी है मंदिर निर्माण के लिए एक कठिन लड़ाई..."
बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसी के मद्देनज़र तैयारियां ज़ोरों पर चल रही हैं। प्राण प्रतिष्ठा के समारोह में मात्र एक दिन बचा है। वहीं इसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न घटित हो।