Bihar crime:शराब पिलाकर दोस्त करता था गंदा काम, एक दिन ऐसा सबक सिखाया; सब रह गए हैरान

Thursday, Feb 20, 2025-10:35 AM (IST)

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की निर्मम हत्या कर दी। इस खौफनाक वारदात की वजह जानकर हर कोई हैरान रह गया। मामला सदर थाना क्षेत्र के गुंडा चौक का है, जहां झाड़ियों में एक युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान गजेंद्र चौधरी (निवासी- डायरिया, श्रीनगर थाना क्षेत्र) के रूप में हुई। शव के पास ही उसकी लावारिस बाइक भी मिली। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि गजेंद्र का एक दोस्त नीतीश कुमार उसी इलाके में रहता है। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो पहले वह गुमराह करने लगा, लेकिन बाद में सच उगल दिया।

शराब पार्टी के दौरान हुई थी अनबन

हत्या के आरोपी नीतीश कुमार ने बताया कि वह गुंडा चौक स्थित एक गोदाम में काम करता है और वहीं रहता है। मृतक गजेंद्र चौधरी अक्सर गुलाबबाग आता था और दोनों साथ में शराब पीते थे। नीतीश के मुताबिक, एक दिन गजेंद्र ने उसे ज्यादा शराब पिलाकर गलत हरकत की। अगली सुबह जब गजेंद्र को होश आया तो उसने माफी मांग ली, लेकिन इसके बाद वह बार-बार आकर शराब के नशे में ऐसी हरकतें करने लगा।

गलत हरकत करने पर ईंट से कुचलकर मार डाला

घटना वाली रात गजेंद्र नशे की हालत में गोदाम पहुंचा, उस वक्त नीतीश अकेले खाना खा रहा था। गजेंद्र ने एक बार फिर उसके साथ गंदी हरकत करने की कोशिश की, जिससे नाराज होकर नीतीश ने पास पड़ी ईंट उठाई और गजेंद्र के मुंह पर जोर से मार दी। जैसे ही गजेंद्र गिरा, उसने कुदाल के डंडे से उसके सिर और मुंह पर ताबड़तोड़ वार किए, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। हत्या के बाद नीतीश ने शव को गोदाम के पीछे झाड़ियों में फेंक दिया। उसका प्लान था कि अगली रात शव को किसी दूर जगह फेंक देगा, लेकिन सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ गई और पुलिस को सूचना दे दी गई।

हत्या में इस्तेमाल ईंट और डंडा बरामद

सदर एसडीपीओ वन पंकज कुमार ने बताया कि आरोपी नीतीश कुमार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त ईंट और खून से सना डंडा भी बरामद कर लिया गया है। मृतक की पत्नी रेखा देवी के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया। वहीं आरोपी नीतीश ने कहा कि वह गजेंद्र को मारना नहीं चाहता था, लेकिन वह दरिंदा बन चुका था। नीतीश ने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि उसे मारूंगा, लेकिन शराब के नशे में वह दरिंदा बन गया था। उसके दिमाग में सिर्फ गंदे काम ही आते थे। अब मुझे कोई अफसोस नहीं है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static