गोपालगंज की ओर से आ रही थी पूर्व विधायक की लक्जरी कार...पुलिस ने रोका और ली तलाशी, मिला कुछ ऐसा देखकर अधिकारियों के उड़े होश

Sunday, Oct 26, 2025-11:17 AM (IST)

Bettiah Crime News: बिहार के पश्चिमी चम्पारण के नौतन थाना क्षेत्र के मंगलपुर बरियारपुर चेकपोस्ट पर बिहार में प्रतिबंधित बियर की तीन केन के साथ पकड़े जाने के बाद उत्तरप्रदेश के बेलथरा रोड के पूर्व विधायक धनंजय कनौजिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अंतराज्यीय, अंर्तजिला सीमा पर तैनात सर्विलांस टीम के सदस्यों ने भाजपा के पूर्व विधायक धनंजय कनौजिया को बिहार में प्रतिबंधित बीयर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। नौतन थानाध्यक्ष ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

भेजे गए जेल 
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को नौतन थाना क्षेत्र के मंगलपुर बांध (बरियारपुर चेकपोस्ट), स्थित एसएसटी पॉइंट पर तैनात दंडाधिकारी विकास कुमार अपने साथ प्रतिनियुक्त सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के साथ वाहनों की सघन तलाशी ले रहे थे। इसी दौरान गोपालगंज की ओर से एक लक्जरी कार आती हुई दिखाई दी। दंडाधिकारी ने सशस्त्र बल के साथ वाहन की तलाशी ली तो उसमें से तीन पीस केन बीयर बरामद किया गया। दंडाधिकारी ने वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना देते हुए बरामद बीयर को जब्त कर उसपर सवार चालक समेत एक अन्य व्यक्ति को नौतन थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने दोनों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान उतरप्रदेश के बेलथरा रोड के पूर्व भाजपा विधायक धनंजय कनौजिया के रुप में हुई, जो बलिया(उ.प्र.) के जमुआ निवासी है। वहीं उनके वाहन के चालक बलिया के पलिया राजपुर निवासी दिलीप सिंह है। धनंजय कनौजिया वर्ष 2017 से 2022 तक उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की बेलथरारोड से भाजपा विधायक रह चुके हैं। वे प्रवासी चुनाव प्रचारक के रुप में प.चंपारण के किसी विधानसभा क्षेत्र से आ रहे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static