अवैध संबंध के शक में ग्रामीणों ने की चाची-भतीजे की पिटाई, फिर जबरन मांग भरवाकर कराई शादी
Wednesday, Jul 09, 2025-12:02 PM (IST)

Supaul News: बिहार के सुपौल जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक दूरदराज इलाके में ग्रामीणों ने एक महिला और उसके पति के भतीजे के बीच अवैध संबंध होने का आरोप लगाते हुए दोनों की पिटाई कर दी। साथ ही ग्रामीणों ने युवक को महिला की मांग में जबरन सिंदूर भरकर "शादी" के लिए मजबूर किया। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी।
यह घटना पिछले सप्ताह सुपौल जिले में घटी थी, जिसका वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आया है और दोनों को उपचार के लिए पड़ोसी नेपाल के विराटनगर भेजा गया है। भीमपुर थाने के प्रभारी मिथिलेश पांडेय ने कहा, ‘‘भीमपुर थाना क्षेत्र में 4 जुलाई को हुए हमले में दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।''
मिथिलेश पांडेय ने कहा, ‘‘घटना के तुरंत बाद एक गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा था। हालांकि, तब तक सभी आरोपी मौके से भाग चुके थे। बाद में, घायल व्यक्ति के पिता की शिकायत के बाद एक प्राथमिकी दर्ज की गई। आठ लोगों के नामजद किए गए हैं, जिनमें से दो को पकड़ लिया गया है।''