गयाजी में एनकाउंटर, पुलिस से मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी सतीश के पैर में लगी गोली....कई मामलों में था वांछित

Wednesday, Jul 30, 2025-11:49 AM (IST)

Gayaji News: बिहार के गयाजी जिले में पुलिस ने कई मामलों में वांछित तीन अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सतीश उर्फ चंदन, विक्की कुमार और आशीष के रूप में हुई है।

एक तमंचा, 2 कारतूस और एक बाइक बरामद
अधिकारियों के मुताबिक, ये तीनों कई आपराधिक मामलों में वांछित थे और सतीश हाल ही में गयाजी जिले में एक चिकित्सक पर हुए हमले के मामले में भी वांछित था। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक तमंचा, दो कारतूस और एक बाइक भी बरामद की है। जिला पुलिस द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार, “यह मुठभेड़ सोमवार शाम हसनपुर इलाके में हुई।” बयान में बताया गया कि सतीश अपने दो साथियों के साथ इलाके में छिपा हुआ था और गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम हसनपुर पहुंची।

बयान के मुताबिक, पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल पर सवार तीनों अपराधियों ने फरार होने की कोशिश की। बयान में बताया गया, “सतीश ने पुलिसकर्मियों पर गोली चलाई। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ हुई।” बयान के मुताबिक, आखिरकार पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। बयान में बताया गया कि सतीश के पैरों में गोली लगी है और सरकारी अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static