पटना में दहशत: रंगदारी से इनकार पर बदमाशों ने बरसाईं गोलियां, STF ने संभाला मोर्चा

Tuesday, Feb 18, 2025-04:28 PM (IST)

पटना: बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में अपराधियों ने खुलेआम दहशत फैला दी। राम लखन पथ-6 पर एक व्यापारी से रंगदारी मांगने पहुंचे बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जब व्यापारी ने रंगदारी देने से इनकार किया, तो अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और इलाके में दहशत फैला दी। घटना के बाद बदमाश पास के ही एक मकान में छिप गए। जैसे ही इस वारदात की सूचना पुलिस को मिली, पटना पुलिस, STF और चार थानों की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत इलाके को घेर लिया और अपराधियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। सुरक्षा के मद्देनजर घर के आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है।

 

अपराधियों की फायरिंग, लोगों में मची अफरा-तफरी

जानकारी के मुताबिक, पुलिस की दबिश के दौरान अपराधियों ने फिर से फायरिंग शुरू कर दी। रिहायशी इलाके में गोलीबारी से लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस ने आसपास के घरों को खाली करा दिया और स्थानीय लोगों से घरों में रहने की अपील की है।

अब तक दो बदमाश गिरफ्तार, शूटआउट की तैयारी में पुलिस

ताजा अपडेट के अनुसार, पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है। जरूरत पड़ने पर पुलिस एनकाउंटर के लिए भी तैयार है। मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं। इस घटना के बाद कंकड़बाग इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। पुलिस ने लोगों से संयम बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static