Dumri By Election Results 2023: डुमरी उपचुनाव में JMM की बेबी देवी ने हासिल की जीत, आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी को हराया

Friday, Sep 08, 2023-04:28 PM (IST)

गिरिडीह: झारखंड में डुमरी उपचुनाव की मतगणना पूरी हो गई है। JMM प्रत्याशी बेबी देवी ने आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी को हरा दिया है।

बता दें कि 6 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत अजमाई थी, जिनमें बेबी देवी- आईएनडीआईए समर्थित झामुमो प्रत्याशी, यशोदा देवी- एनडीए समर्थित आजसू पार्टी प्रत्याशी, अब्दुल मोबिन रिजवी- एआईएमएआई, कमल प्रसाद साहू- निर्दलीय प्रत्याशी, नारायण गिरि- निर्दलीय प्रत्याशी, रोशन लाल तुरी- निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं। वहीं, डुमरी में मुख्य मुकाबला महागठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी और राजग समर्थित आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी के बीच रहा। 

गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की मौत के बाद डुमरी विधानसभा की सीट खाली हो गई थी, जिसके बाद से ही डुमरी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की चर्चा शुरू हो गई थी। 5 सितंबर को डुमरी विधायक की सीट पर मतदान हुए और आज यानी 8 अगस्त को परिणाम आ गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static